• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


गोशाला में सांडों ने 10 गायों की ले ली जान, प्रधान बोले- एक-एक गाय के पीछे पड़ जाते हैं 10-10 हिंसक सांड

Updated : Thu, 16 Feb 2023 05:34 PM

हिंदू धर्म में गाय को गोमाता कहा जाता है। उसकी समय-समय पर पूजा भी की जाती है। भगवान श्रीकृष्ण का गायों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। गायों के कारण ही उनका नाम ग्वाला पड़ा। जिन्हें भगवान श्रीकृष्ण का सानिध्य मिला हो, आज उन्हीं गायों की दुर्दशा हो रही है। उन्हें मरने के लिए गोबरा की गोशाला में बंद कर दिया गया है। सांडों ने उनकी हालत खराब कर रखी है।

ग्रामीणों के मुताबिक अभी तक 10 गायों को सांडों ने मौत के घाट उतार दिया है, लेकिन इसके जिम्मेदार मौन धारण किए बैठे हैं। अछनेरा विकास खंड के गांव गोबरा में 500 गोवंशी क्षमता वाली अस्थायी गोशाला तैयार हुई है। 23 जनवरी से इस गोशाला में गांव के लोगों ने निराश्रित गोवंशी को बंद कर दिया। इनमें सांडों की संख्या अधिक है। इस वक्त उसमें लगभग 435 गोवंशी रह रहे हैं, जिनमें सांडों की संख्या लगभग 70 प्रतिशत है।

ग्राम प्रधान गोबरा भूरा ने बताया कि एक-एक गाय के पीछे 10-10 सांड़ पड़ जाते हैं। वे गाय को मारते हैं। इस संबंध में अधिकारियों को बताया भी गया है। उन्होंने बताया कि दो गाड़ियों में 10 सांडों को दूसरी जगह भेजा गया है। अभी और सांडों को भेजा जाना है।

प्रधान और सचिव ही कर रहे देखभाल

गोशाला की देखभाल की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान गोबरा भूरा और ग्राम पंचायत सचिव पर है। गोशाला में गोवंशी के लिए चारे आदि की व्यवस्था इन्हीं के द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि गोशाला में सांडों की संख्या अधिक है। इस संबंध में बीडीओ और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई है। सांडों को अलग किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। अभी तक कई गायों की मौत भी हो चुकी है।