• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


OTT Releases This Week: लॉस्ट, सर्कस, द नाइट मैनेजर... इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं इतनी फिल्में और सीरीज

Updated : Wed, 15 Feb 2023 05:20 PM

सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी सर्कस के इस हफ्ते ओटीटी पर आने की चर्चा है। वहीं, यामी गौतम की फिल्म लॉस्ट डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसके अलावा अंग्रेजी और दूसरी भाषाओं की दिलचस्प सीरीज और फिल्में आ रही हैं, जिनमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा भरपूर मिलेगा। कुछ शो आ चुके हैं तो कुछ आने वाले हैं। 

14 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

नेटफ्लिक्स पर डॉक्युमेंट्री सीरीज द रोमांटिक्स स्ट्रीम हो गयी है। यश चोपड़ा के जीवन और फिल्ममेकिंग पर बनी इस सीरीज में चार एपिसोड्स हैं, जिनमें उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने कई किस्से सुनाये हैं। आदित्य चोपड़ा का इंटरव्यू भी इस सीरीज की हाइलाइट है।

अमेजन मिनी टीवी पर चैट शो बाइ इनवाइट ओनली का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो चुका है। यह साप्ताहिक शो है, जिसका नया एपिसोड हर मंगलवार को प्लेटफॉर्म प्रसारित किया जाएगा। पहले एपिसोड में सनी और उनके पति डैनियल वीबर मेहमान बने। सेलिब्रिटी चैट शो के चाहने वाले इस शो को देख सकते हैं। इसे रेनिल अब्राहम हस्ट कर रहे हैं। इसका निर्माण द जूम स्टूडियोज ने किया है।

16 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

जी5 पर यामी गौतम की फिल्म लॉस्ट रिलीज हो रही है। यह सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें यामी क्राइम जर्नलिस्ट बनी हैं और एक गुमशुदा की तलाश करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर, राहुल खन्ना, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स पर सिटकॉम द अपशॉज का तीसरा सीजन स्ट्रीम किया जा रहा है। यह शो अफ्रीकन-अमेरिकन परिवार के बारे में है।

17 फरवरी- वेब सीरीज और फिल्में

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज द नाइट मैनेजर रिलीज हो रही है। इस सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और तिलोत्तमा शोम मुख्य किरदारों में हैं। अनिल फिल्म में हथियारों के तस्कर बने हैं, जबकि आदित्य का किरदार एक्स नेवी है, जो होटलों में नाइट मैनेजर की नौकरी करता है।

रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने की खबर है। हालांकि, प्लेटफॉर्म ने डेट कन्फर्म नहीं की है, मगर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म इसी दिन ओटीटी पर आएगी। सर्कस पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी। रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा ने लीड रोल्स निभाये हैं।

नेटफ्लिक्स पर इसके अलावा गैंगलैंड्स का सीजन 2, कम्यूनिटी स्क्वॉड और अ गर्ल एंड एन एस्ट्रोनॉट फिल्म आ रही हैं।

लायंसगेट प्ले पर बगदाद सेंट्रल सीरीज स्ट्रीम होगी। यह सीरीज युद्धग्रस्त इराक में एक मिशन पर आधारित है। फिल्म ब्रिटिश या अमेरिकी नजरिये के बजाय स्थानीय इराकी लोगों के नजरिये को दिखाती है।