• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


युवक-युवती शोरूम में 15 मिनट देखते रहे ज्वेलरी, चोरी कर ली सोने की कीमती चेन, CCTV में दिखी घटना

Updated : Mon, 13 Feb 2023 01:05 PM

आगरा में एमजी रोड स्थित सर्राफ के शोरूम से ग्राहक बनकर आए युवक-युवती हाथ की सफाई दिखा गए। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी को बातों में उलझा लिया। नजर हटते ही सोने की चेन गायब कर दी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोरी पकड़ी गई। मामले में सर्राफ की ओर से तहरीर दी गई है। एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब के पास कक्कड ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है।

युवक और युवती चेन खरीदने आए थे

मालिक मधुकर कक्कड़ ने बताया शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे युवक और युवती सोने की चेन खरीदने आए थे। काउंटर पर 15 मिनट तक दोनों ने कई चेन देखीं। जिसके बाद बिना कोई खरीदारी किए चले गए। उन्होंने चेन देखीं तो उसमें एक कम थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक-युवती चेन चोरी करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा दी है।