बदलते मौसम में बीमारी का कहर, बुखार से टूट रहा शरीर, खांसी भी हावी, डाक्टर की सलाह से रखें सेहत का ध्यान
Updated : Mon, 13 Feb 2023 01:04 PM

डाक्टर साहब, बहुत तेज बुखार है। खांसी हो रही है। शरीर में दर्द भी है। क्लीनिकों पर पहुंच रहे लोग इसी तरह की परेशानी बता रहे हैं। डाक्टर बताते हैं कि ये वायरल संक्रमण है। उपचार के साथ ही खानपान में भी बदलाव की सलाह दे रहे हैं। पिछले सात दिनों से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सुबह ठंडक और दोपहर में तेज धूप निकल रही है।
बदलता मौसम कर रहा बीमार
एसएन मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के डा. नीरज यादव ने बताया कि मौसम बदलने से वायरल संक्रमण से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई है। पहले तीन दिन तक तेज बुखार आ रहा है, शरीर में दर्द की समस्या हो रही है। छह से सात दिन में बुखार ठीक होने के बाद खांसी बंद नहीं हो रही है। दवाएं देने के साथ आराम करने के लिए कहा जा रहा है।