• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


उत्तर प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा- 2022 का परिणाम जारी, 1070 अभ्यर्थियों को मिली सफलता

Updated : Thu, 09 Feb 2023 04:53 PM

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने गुरुवार को सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2022 का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 383 पदों के सापेक्ष 1070 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। यह अभ्यर्थी साक्षात्कार में भाग लेंगे। इसकी मुख्य परीक्षा 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक कराई गई थी, जिसमें 5311 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की वेबसाइट पर परिणाम जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रभारी सचिव विनोद कुमार गौड़ के मुताबिक, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2022 की मुख्य (लिखित) परीक्षा दिनांक 27-09-2022 से 01-10-2022 तक आयोग द्वारा लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद जनपद स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी, जिसमें कुल 5311 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर 383 रिक्तियों के सापेक्ष नियमानुसार 1070 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। कतिपय पदों हेतु न्यूनतम अर्हता मानक धारित न करने के कारण नियत अनुपात में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हुए।

परीक्षाफल आयोग कार्यालय के सूचना पट्ट पर सर्वसाधारण के अवलोकनार्थ चस्पा कर दिया गया है। उक्त परीक्षाफल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर भी उपलब्ध है। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, कट ऑफ अंक इत्यादि की सूचनाएं संदर्भित परीक्षा का अन्तिम चयन परिणाम घोषित होने के उपरांत दी जाएगी। अत: प्राप्तांकों एवं कट ऑफ अंकों के सम्बन्ध में सूचना का अधिकार के अन्तर्गत प्रार्थना पत्र प्रेषित न किए जाएं।

उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का परिणाम राज्य सरकार द्वारा आयोजित विशेष अपील संख्या-475(डी)/2019 में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा पारित अन्तिम निर्णय के अधीन रहेगा। प्रश्नगत मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल घोषित अभ्यर्थी जिन-जिन पदों हेतु सफल हुए हैं, उन पदों हेतु अधिमान्यता एवं साक्षात्कार के सम्बन्ध में विस्तृत विज्ञप्ति पृथक से जारी की जाएगी।