• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


'क्रिकेट खेलो, इतना पिच मत देखो', ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया द्वारा बखेड़ा खड़ा करने पर रोहित शर्मा का करारा जवाब

Updated : Wed, 08 Feb 2023 04:41 PM

भारतीय कप्‍तान रोह‍ित शर्मा ने बुधवार को ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया द्वारा नागपुर की पिच पर बखेड़ा करने को लेकर रोक लगा दी। पहले टेस्‍ट की पूर्व संध्‍या पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ध्‍यान मैच पर लगाना चाहिए न कि पिच पर क्‍योंकि दोनों टीमों के 22 गुणी क्रिकेटर्स प्रतिस्‍पर्धा करेंगे।

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के पहले टेस्‍ट से एक दिन पहले ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर पिच की जमकर आलोचना की। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीसीए स्‍टेडियम की पिच के बीच में पानी डाला गया और रोलिंग की गई। वहीं उस क्षेत्र को सूखा छोड़ दिया गया, जहां बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को निशाना बनाया जा सके।

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने पूछा गया कि ऑस्‍ट्रेलियाई मीडिया ने डॉक्‍टर्ड पिच के बारे में बातें की तो उन्‍होंने कहा, 'इतना पिच मत देखों, क्रिकेट खेलो। 22 खिलाड़ी प्रतिस्‍पर्धा करेंगे और सभी गुणी हैं।' नागपुर की पिच के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलेगी। उन्‍होंने स्‍ट्राइक रोटेट करने पर जोर दिया।

रोहित शर्मा ने कहा, 'योजना बनाना जरूरी है और स्पिनर्स का हल खोजना होगा। हर किसी की पद्यति अलग होगी। किसी को स्‍वीप खेलना पसंद होगा तो कोई रिवर्स स्‍वीप खेलेगा। कोई गेंदबाज के ऊपर से शॉट मारेगा। आपको स्‍ट्राइक रोटेट करने की जरुरत है और कभी आपको गेंदबाजी पर हावी होकर खेलने की जरुरत होगी।

बॉर्डर-गावस्‍कर सीरीज के बारे में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने स्‍वीकार किया कि चार मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देना मुश्किल होगा, लेकिन भारतीय टीम ने सफल नतीजे के लिए हरसंभव तैयारी की है। उन्‍होंने कहा, 'हमें बीजीटी सीरीज में चार दमदार टेस्‍ट मैच खेलना है और हम सीरीज जीतना चाहेंगे। यह चुनौतीपूर्ण सीरीज होगी और हम इसके लिए तैयार हैं। तैयारी महत्‍वपूर्ण हैं। अगर आप अच्‍छी तैयारी करेंगे तो आपको नतीजे बेहतर मिलेंगे।