किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का किया घेराव, अफसरों को जगाने के लिए भैंस लेकर पहुंचे कार्यालय
Updated : Tue, 07 Feb 2023 11:24 AM

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई किसान संगठनों ने आज मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर किसान महापंचायत कर रहे हैं। किसानों ने किसान नेता डा. रुपेश वर्मा समेत 35 किसानों पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमों को वापस लिए जाने, किसानों की 10 प्रतिशत भूखंड और आबादी निस्तारण की मांग की है। इस प्रदर्शन में जय जवान-जय किसान मोर्चा एवं सहयोगी संगठनों के आह्वान पर किसान अधिकार युवा रोजगार आन्दोलन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान पहुंचे है। मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।