• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सिक्किम स्थित बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन को मिली स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद की सदस्यता

Updated : Sun, 05 Feb 2023 05:18 PM

सिक्कम के बोर्ड आफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन (बीओएसएसई) को अब स्कूल शिक्षा बोर्ड परिषद (सीओबीएसई) की सदस्यता मिल गई है। सीओबीएसई भारत में स्कूली शिक्षा के सभी बोर्डों का संघ है।

सिक्किम आधारित ओपन स्कूलिंग बोर्ड युवाओं को माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक, कौशल और व्यावसायिक अध्ययन में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है। साथ ही विभिन्न बोर्डों, शिक्षा मंत्रालय के विभिन्न राज्यों, भारत के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विभिन्न राज्य सरकारों के साथ समन्वय भी स्थापित करता है।

बीओएसएसई के अध्यक्ष डा. कुलदीप अग्रवाल का कहना है कि उनका मिशन शिक्षा को सार्वभौमिक बनाना और समाज में समानता और न्याय स्थापित करना है। चेयरपर्सन डा. कुलदीप अग्रवाल ने कहा कि "बीओएसएसई का उद्देश्य ओपन स्कूलिंग शिक्षा को ऊपर उठाना और मजबूत करना है।

साथ ही एक लचीली शिक्षा प्रणाली के साथ देश भर में उच्च अध्ययन के लिए मार्ग बनाना है, जो अकादमिक और व्यावसायिक कार्यक्रमों को जोड़ती है। गौरतलब है कि बीओएसएसई कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान करता है।

उसके पास पहले से ही नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग के नेतृत्व में नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग, एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, फार्मेसी काउंसिल आफ इंडिया और इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नाम से समकक्षता है।