• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


ग्रेटर नोएडा में फिर से दौड़ेंगी सिटी बसें, मेट्रो से कनेक्ट हो जाएंगे ग्रामीण क्षेत्र

Updated : Tue, 31 Jan 2023 05:02 PM

शहर और गांव के पांच रूटों पर चलने वाली सिटी बस सेवा एक महीने के बाद फिर से सड़कों पर दौड़ती दिखाई देंगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ बस सेवा के लिए तीन माह का करार किया है। प्राधिकरण के साथ पुराना करार खत्म होने के कारण सिटी बस सेवा का एक महीने से संचालन ठप पड़ा हुआ था।

करार खत्म होने के बाद लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा था। दैनिक जागरण ने यात्रियों की परेशानी को उठाया था। दैनिक जागरण की खबर का संज्ञान लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करार को आगे बढ़ाया है। पिछले साल एक जनवरी 2022 में शहर में सिटी बस सेवा शुरू हुई थी।

दो हजार यात्री रोजाना करते हैं सफर

ग्रेटर नोएडा डिपो के एआरएम ललित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार से पांच रूटों पर बसें अपने पुराने समय से चलेगी। इन रूट पर पहले की तरह ही 10 बसों का संचालन होगा। पांच रूटों पर प्रतिदिन करीब दो हजार से अधिक यात्री सफर करते है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सिटी बस सेवा का संचालन किया जाएगा। ग्रेनो के 124 सेक्टर व गांव से होकर यह सेवा संचालित होती है।

इन पांच रूट पर दौड़ेगी सिटी बस सेवापहला रूट

ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो ननुआ राजपुर से दनकौर रोड, कनारसी पुल, कासना बस डियो, ओमीक्रान गोलचक्कर, सैक्टर जीटा वन (एटीएस गोल चक्कर), तिलपता चौक, सूरजपुर घंटा चौक, कलक्ट्रेट, परी चौक, कासना बस डिपो

दूसरा रूट : ननुआ राजपुर से कासना बस डिपो ननुआ राजपुर, बिलासपुर, गिरधरपुर, सिरसा, बैनेट विश्वविद्यालय सिग्मा-4 गोल तिलपता चौक, एक मूर्ति गोलचक्कर, बिसरख पुलिस लाइन कलक्ट्रेट, पी-3 गोल चक्कर, कासना बस डिपो

तीसरा रूट : कासना बस डिपो से सेक्टर सिग्मा दो व चार गोलचक्कर, सेक्टर 36, 37 गोलचक्कर, डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन, जगत फार्म, शारदा विश्वविद्यालय, गलगोटिया कालेज, यमुना प्राधिकरण, पी-3 गोल चक्कर, कासना बस डिपो

चौथा रूट : घरबरा गांव से कासना बस, डिपो घरबरा गांव, गौतमबुद्ध वि, जिम्स अस्पताल, कासना गांव, गलगोटिया कालेज, शारदा विश्वविद्यालय, विप्रो गोलचक्कर, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, ओमीक्रान तीन कासना बस डिपो

पांचवां रूट : कुलेसरा से कासना बस डिपो हिंडन पुल कुलेसरा, हबीबपुर, सूरजपुर चौक, कलक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, रायन स्कूल, ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय, रिटौरी, डाढ़ा, सिग्मा चार, कासना बस डिपो