रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप
Updated : Tue, 24 Jan 2023 12:48 PM

रामचरितमानस विवाद में समाजवादी पार्टी के MLA स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। मामले को लेकर शिवेंद्र मिश्रा की शिकायत के आधार पर लखनऊ में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया गया है।
इस प्रकरण में स्वामी प्रसाद मौर्य चौतरफा घिर गए हैं। सत्ताधारी दल भाजपा तो मौर्य पर हमलावर है ही, खुद उनकी ही पार्टी सपा ने भी किनारा कर लिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मौर्य अपने बयान पर कायम रहते हैं या कदम पीछे करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजनीतिक दलों और हिंदू संगठनों की तरफ से स्वामी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही थी। सपा नेता के खिलाफ अयोध्या में भी तहरीर दी गई थी।