• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वेबसाइट पर लॉग इन किए बिना भी चुटकियों में चेक कर सकेंगे अपना ईपीएफ बैलेंस

Updated : Mon, 23 Jan 2023 05:01 PM

संगठित क्षेत्र के हर कर्मचारी को कंपनी की ओर से ईपीएफ का लाभ दिया जाता है। कंपनी आपकी सैलरी में से हर महीने कुछ रकम आपके ईपीएफ में जमा करती है। इसके साथ आपके द्वारा भी सैलेरी का एक हिस्सा ईपीएफ खाते में जामा किया जाता है। वहीं, सरकारी भी सलाना आधार पर इसमें ब्याज जमा करती है। ऐसे में कर्मचारी को समय पर ईपीएफ का बैलेंस चेक करते रहना चाहिए।

ईपीएफओ की ओर से खाताधारकों तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं, जिसके माध्यम से वे बिना वेबसाइट पर लॉग-इन करें आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं, जिसके बारे में हम अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

आप अपने मोबाइल से केवल एक एसएमएस भेजकर ईपीएफ का बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। ईपीएफ का बैलेंस पता करने के लिए आपको 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG' लिखकर भेजना होगा। ईपीएफओ की ये सेवा अग्रेजी, हिंदी, तेलुगु, पंजाबी, गुजराती, मराठी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और बंगाली में उपलब्ध है।

आप अपना पीएफ बैलेंस मोबाइल से मिस्ड कॉल देकर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूएएन नंबर के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी।

बता दें, ईपीएफओ की ये दोनों सेवाएं खाताधारकों के लिए 24*7 उपलब्ध हैं। आप कभी भी एसएमएस या फिर मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि, इन दोनों ही सेवाओं लाभ उठाने के लिए आपका ईपीएफ अकाउंट एक्टिव होना चाहिए।