• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


माघ मेले में घिनौनी साजिश के तहत हिंदू बनकर बेच रहे दूसरे धर्म की किताबें, मदरसे में शिक्षक है गिरोह का सरगना

Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:35 PM

माघ मेले में सुनियोजित साजिश के तहत हिंदू बनकर दूसरे धर्म की किताब बेचने वाले आशीष कुमार गुप्ता उर्फ मो. मोनिश, नरेश उर्फ समीर और महमूद हसन गाजी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 204 संदिग्ध धार्मिक किताब, चार आधार कार्ड, नकदी, एक संदिग्ध डायरी और तीन मोबाइल बरामद किए गए है।

गिरोह का सरगना महमूद हसन गाजी मरियाडीह पूरामुफ्ती स्थित इस्लामिया हिमदादिया मदरसा में शिक्षक (मौलवी) है, जबकि मोनिश स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (एसआइओ) के पूर्वी उत्तर प्रदेश का जोनल सचिव है। इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस अलर्ट हो गई है।

उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्तों को मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) सतीश चंद्र ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि महमूद हसन गाजी मूलरूप से फतेहपुर के हुसैनगंज किशनपुरदास मातीनपुर का निवासी है। पिछले कई साल से जीटीबी नगर करेली में मकान बनाकर रह रहा है। आशीष उर्फ मोनिश सरायइनायत के सुदनीपुर कला हनुमानगंज और नरेश उर्फ समीर कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित छोटा लालापुर चायल का निवासी है।