IND vs NZ 1st ODI: दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने Shubman Gill, तोड़ा अपने ही साथी का रिकॉर्ड
Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:27 PM

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए अपने वनडे करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया। इस यादगार पारी खेलने के साथ ही शुभमन गिल ने साथी खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के एक बड़े रिकॉर्ड को धवस्त किया है।
बता दें कि हाल ही में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली गई वनडे सीरीज में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) ने सिर्फ 131 गेंदों पर 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस तूफानी पारी खेलने के साथ ही वो भारत के लिए सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। लेकिन, शुभमन गिल ने उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ने महज 23 साल 132 दिन की उम्र में ही वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया है। जबकि ईशान किशन ने ये कारनामा 24 साल 145 दिन की उम्र में किया था।
वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
23 साल 132 दिन - शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, साल 2023
24साल 145 दिन- ईशान किशन बनाम बांग्लादेश, साल 2022