• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Auto Expo 2023 में EV, हाइड्रोजन और सोलर कारों का बोलबाला

Updated : Wed, 18 Jan 2023 02:19 PM

बीते दिनों ग्रेटर नोएडा (उप्र) में आयोजित आटो एक्सपो-2023 में नयी पीढ़ी की उम्मीदों के अनुरूप कंपनियों ने नये-नये आटो उत्पादों और तकनीकों को प्रदर्शित किया गया। इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बढ़ी अपेक्षाएं नये-नये माडलों के रूप में पूरी होती दिखीं। यह भी स्पष्ट हुआ कि भविष्य स्वच्छ ईंधनों का है। इसके लिए शोध-अनुप्रयोग लगातार चल रहे हैं।

उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार आटो एक्सपो में न केवल बैट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (बीईवी), बल्कि हाइड्रोजन, सीएनजी और एथेनॉल ब्लेंडिंग जैसे अपेक्षाकृत स्वच्छ ईंधन आधारित तकनीकों पर अधिक फोकस दिखा। नये लॉन्च, अधिक वेरिएंट और कीमतों में बढ़ी प्रतिस्पर्धा से उपभोक्ताओं के सामने विकल्प बढ़ रहे हैं। लगभग सभी आटो कंपनियों के कॉन्सेप्ट या फिर प्रोडक्शन फार्म में अब इलेक्ट्रिक वाहन आ चुके हैं यानी आने समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बड़ा बाजार तैयार होने जा रहा है। इसकी झलक इस आटो एक्सपो में दिखी।

पैसेंजर व्हीकल (पीवी), टू-व्हीलर और कामर्शियल व्हीकल (सीवी) में फीचर, डिजाइन, सुरक्षा और ईंधन के प्रयोग के तरीकों में नयी तकनीकों का प्रयोग बढ़ रहा है। ओरिजिनल एक्विपमेंट मैन्यूफैक्चरर (ओईएम) नये माडलों के साथ-साथ अब रोमांचक कांसेप्ट और भविष्य की तकनीकों से जुड़ रहे हैं।

ईवी में हो रहे नये प्रयोग

इलेक्ट्रि्क वाहनों को बेहतर और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए कंपनियां चार्जिंग सिस्टम, मोटर और बैटरी क्षमता को बढ़ा रही हैं। वहीं, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों, मिनी व्हीकल और चार्जिंग सेट-अप तैयार करने वाले स्टार्टअप भी आ रहे हैं, जिससे ईवी का तेजी से विस्तार होगा। हुंडई ने अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग वाली आयोनिक-5 और आयोनिक-6 लांच किया है। कंपनी का दावा है कि आयोनिक-5 को मात्र 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज पर इसकी ड्राइविंग रेंज 831 किमी. है। इसमें परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और हीटिंग सिस्टम के साथ लिक्विड कूल्ड लीथियम आयन बैटरी है। इसकी क्षमता 72.6 किलोवाट घंटा है।