• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


कोलकाता में यूपी के मंत्रियों ने निवेश का किया आह्वान, कहा- योगी सरकार सभी सुविधाएं और सुरक्षा करेगी सुनिश्चित

Updated : Tue, 17 Jan 2023 01:00 PM

उत्तर प्रदेश व्यापार शिखर सम्मेलन-2023 में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में संबोधन करते हुए राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित और सुविधा वाला राज्य बन गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि वहां उद्योगपतियों की सुरक्षा और सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। औद्योगिक विकास के साथ निर्यात प्रोत्साहन एनआरआइ एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदी ने औद्योगिक घरानों से कदम आगे बढ़ाने की अपील करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि सरकार हर परेशानी को दूर करेगी।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो संदेश प्रसारित किया गया। मंत्री नंदी ने कहा कि निवेशकों की हर समस्याओं का शीर्ष प्राथमिकता पर समाधान करने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि निवेशकों को सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराई जाएंगी। सम्मेलन में सरकार की ओर से संचालित औद्योगिक विकास की योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों की ओर से प्रस्तुतिकरण भी किया गया।

नंदी ने कहा कि 2014 के बाद इस देश में स्थिति और परिस्थिति किस तरह से बदली है कि आज देश ही नहीं पूरी दुनिया के सनातन धर्म को मानने वाले लोग भारत की ओर आकर्षित हैं और भारत दिन प्रतिदिन विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज देश की बागडोर परम सन्यासी नरेन्द्र मोदी के हाथों में है तो उत्तर प्रदेश की बागडोर एक महान कर्म योगी आदित्यनाथ के हाथों में है। अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिए लगातार सरकार ने काम किया है। उसी का नतीजा है कि आज यूपी उद्योग के लिए सर्वश्रेष्ठ जगह बन कर उभरा है। उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले लंबे समय तक सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार रही है। उनका कभी भी मुद्दा उद्योग विकास, सड़कों की कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी नहीं थी। उनका केवल वोट और नोट बढ़ाना मुद्दा था। उसी की वजह से उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाता था, लेकिन 2017 से 2022 तक उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है।