• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फ्री में देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे, अपनाएं यह तरीका

Updated : Tue, 17 Jan 2023 12:57 PM

श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया अब नंबर वन टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा। श्रीलंका सीरीज में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बिना उतरी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन दो खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।

इस सीरीज में केएल राहुल पारिवारिक कारणों से उपलब्ध नहीं हैं इसलिए उनके स्थान पर ईशान किशन का खेलना तय माना जा रहा है, जबकि श्रेयय अय्यर की इंजरी ने सूर्यकुमार यादव के लिए रास्ता खोल दिया है। वर्ल्ड कप वाले इस साल में टीम इंडिया जीत के सिलसिले को यहां भी जारी रखना चाहेगी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ यह आसान बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि टीम पाकिस्तान को उनके घर में हराकर यहां पहुंची है।

यदि आप भी टी20 में नंबर वन टीम भारत और वनडे की नंबर वन टीम न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लेते हैं।

कब होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 18 दिसंबर, बुधवार को होगा।

कहां होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा, जबकि इस मैच का टॉस आधा घंटा पहले यानि 1 बजे होगा।

कहां देख सकते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, जबकि मैच की लाइवस्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। यदि आप इस मैच का आनंद बिना किसी सब्सक्रिप्शन के लेना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इसका आनंद उठा सकते हैं।