• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Hockey WC Live: ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंदा, अर्जेंटीना ने द.अफ्रीका को 1-0 से हराया

Updated : Fri, 13 Jan 2023 12:11 PM

AUS vs FRA Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने फ्रांस को 8-0 से रौंद दिया है। इस जीत के साथ टीम तीन अंक और गोल अंतर में अर्जेंटीना से बेहतर होकर ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंच गई है। इससे पहले ग्रुप-ए में अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रेग टॉम ने मैच का पहला गोल आठवें मिनट में दागा। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने गोल किया। हेवार्ड जेरेमी ने 26वें और 28वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 की बढ़त दिला दी। हाफटाइम तक स्कोर यही रहा। दूसरे हाफ में क्रेग टॉम ने 31वें मिनट, हेवर्ड ने 38वें मिनट, क्रेग टॉम ने 44वें मिनट और 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दाग ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8-0 से जीत दिलाई।

ARG vs SA Hockey Live: अर्जेंटीना ने दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हराया

पहले और दूसरे क्वार्टर में दोनों टीमों द्वारा कोई गोल नहीं कर पाने के बाद तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने आक्रामक शुरुआत की। टीम ने दक्षिण अफ्रीका के गोल पोस्ट में काउंटर अटैक जारी रखा। इसका फायदा उन्हें मिला और टोस्कानी के पास पर कैसेला ने बेहतरीन गोल दागा। चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना के डिफेंस ने दक्षिण अफ्रीका के हमलों को नाकाम किया। अर्जेंटीना की टीम फुल टाइम तक एक गोल डिफेंड करने में कामयाब रही। इस तरह अर्जेंटीना ने हॉकी विश्व कप 2023 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 से हरा दिया। पूल-ए में अर्जेंटीना की टीम तीन अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, अब पूल-ए में ही ऑस्ट्रेलिया का सामना फ्रांस से है। यह मैच दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।