• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के दौरान निकली प्राचीन मूर्तियां, जांच करने पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम

Updated : Tue, 10 Jan 2023 05:13 PM

गंगा एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए बिसौली तहसील क्षेत्र में सहसवान रोड पर कोट गांव के पास टीले की खोदाई में देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां निकली हैं। मंगलवार शाम मेरठ से पुरातत्व विभाग की टीम कोट गांव पहुंची और खोदाई में निकली मूर्तियों की जांच की। बताया गया कि यह मूर्तियां 2000 साल पुरानी हैं।

टीले की खुदाई में निकली देवी-देवताओं की मूर्तियां

कोट के दक्षिण दिशा में एक टीले की खुदाई में देवी-देवताओं की मूर्तियां निकली हैं। ताबे के सिक्के ओर बर्तन भी निकले हैं। वहीं, खुदाई में निकल रही वस्तुएं कुछ गांव के लोग उठाकर ले गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां राजा शलिवाहन का किला था। अब ये मूर्तियां गांव के ही गवां देवत मंदिर में रखी गई हैं। गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए इस टीले की काफी दिनों से खोदाई चल रही थी। पिछले महीने भी एक मूर्ति निकली थी, लेकिन तब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

बता दें चार दिन पहले एक-एक करके नौ मूर्तियां निकलने के बाद जिला प्रशासन ने खोदाई रोकवा दी और पुरातत्व विभाग को रिपोर्ट भेजी थी। इसी क्रम में आज पुरातत्व विभाग की टीम पहुंची और मूर्तियों की जांच की।

प्रदेश के 12 जिलों से गुजरेगा यह एक्सप्रेस-वे

बता दें, प्रयागराज के जूड़ापुर दांदू गांव से यह एक्सप्रेस-वे शुरू होगा। यहां काम शुरू करा दिया गया है। इसी स्थान से प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग, अयोध्या वाया प्रतापगढ़-सुलतानपुर राजमार्ग व वाराणसी राजमार्ग को कनेक्ट किया जाएगा। फोरलेन लिंक रोड बनाने की योजना है। प्रदेश के 12 जिले से होकर गुजरने वाला यह एक्सप्रेस वे पूर्वी उप्र समेत बिहार व पश्चिम बंगाल के शहरों को जाने के लिए राह आसान करेगा। यह पूर्वी यूपी को राज्य के पश्चिमी हिस्से से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण कारिडोर होगा।