• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बनारस पहुंचा गंगा विलास, 13 जनवरी को को पीएम मोदी करेंगे डिब्रूगढ़ के लिए रवाना

Updated : Mon, 09 Jan 2023 01:08 PM

नदी जलमार्ग पर सबसे लंबी यात्रा पर काशी से डिब्रूगढ़ के लिए निकल रहे गंगा विलास जलयान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 जनवरी को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। जलयान रविवार की शाम गाजीपुर से होते हुए चंदौली के नगवां गंगा घाट के रास्ते वाराणसी के लिए निकला, लेकिन खराब मौसम और कोहरे के कारण उसे चंदौली के रायपुर गांव के समीप नगवां पंप कैनाल के पास रोक दिया गया है। सुरक्षा के लिए जल पुलिस के साथ चंदौली पुलिस एवं गंगा उस पार गाजीपुर पुलिस लगाई गई है। जलयान सोमवार की सुबह कोहरा समाप्त होने के साथ ही आगे बढ़ गया।

मालूम हो कि यह क्रूज स्विटजरलैंड के 32 सैलानियों को लेकर 22 दिसंबर को कोलकाता से रवाना हुआ था। बंगाल, झारखंड, बिहार होते हुए क्रूज ने गत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया था। शनिवार देर शाम यह गाजीपुर में रजागंज चौकी क्षेत्र के हमीद सेतु के पास पहुंचा तो आलाधिकारियों ने सैलानियों का स्वागत किया। रविवार सुबह सभी सैलानी गाजीपुर के गोरा बाजार में बने लार्ड कार्नवालिस के मकबरे को देखने पहुंचे। इसके बाद सभी यहां से सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। यहां उन्होंने सारनाथ का भ्रमण किया। क्रूज भी वाराणसी की ओर रवाना हो गया। विदेशी पर्यटकों का रविदास घाट पर भी स्वागत किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद क्रूज गंगा के रास्ते पटना और कोलकाता होते हुए बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करेगा और इसके बाद डिब्रूगढ़ तक करीब 3200 किमी से अधिक की दूरी तय करेगा। उधर, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने नई दिल्ली में क्रूज पर्यटन को विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास से भीतरी इलाकों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सरकार देश में रिवर क्रूज टूरिज्म की सफलता के लिए पूंजीगत व्यय कर रही है। कहा कि इस क्षेत्र के अधिकतम प्रदर्शन और तेजी से विकास के लिए नदी पर्यटन सर्किट को मौजूदा पर्यटन सर्किट के साथ विकसित और एकीकृत किया जाएगा।