• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बेटी वामिका का हाथ पकड़े नजर आए विरूष्का, किंग कोहली ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Updated : Mon, 09 Jan 2023 01:04 PM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने बांग्लादेश दौरे के बाद अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड किया। जिसके बाद आज यानि 9 जनवरी को वह श्रीलंका (IND vs SL ODI) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए गुवाहटी पहुंच गए है। इसी बची विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ सुकून के पल बिताते दिख रहे है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो समुद्र किनारे रेत पर अपनी बेटी वामिका और पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे है। इस तस्वीर में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बेटी वामिका का हाथ पकड़कर चल रहे है। इस बार भी इस कपल ने वामिका का चेहरा फैंस के साथ शेयर नहीं किया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''रब्बा बख्शियां तू इन्नायां मेहरबानियां, होर तेरेतो कुछ नी मंगदा, बस तेरा शुकर अदा करदां''

उन्होंने पंजाबी में लिखते हुए भगवान को धन्यवाद दिया है। इस कैप्शन का मतलब यह है कि भगवान तूने इतनी मेहबानियां की हैं अब और तुझसे कुछ नहीं मांगता, बस आपका शुक्रिया करता हूं।