• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फर्जी शिक्षक भर्ती मामले में 7 शिक्षकों पर विभाग कसेगा शिकंजा, एसटीएफ की जांच में संदिग्ध मिले कागजात

Updated : Sun, 08 Jan 2023 04:19 PM

उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। एसटीएफ की जांच में सात शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्तर से इसकी जांच करा रहा है। जांच पूरी होने के बाद उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी।

उत्तरप्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। एसटीएफ की जांच में सात शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाए जाने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अपने स्तर से इसकी जांच करा रहा है। जांच पूरी होने के बाद उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी।

61 शिक्षक हो चुके हैं बर्खास्त

दो वर्ष में 61 फर्जी शिक्षक मिल चुके हैं और उन्हें बर्खास्त किया जा चुका है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सात ऐसे शिक्षक हैं, जिनके कागजात की जांच एसटीएफ की तरफ से की गई है, जांच में कागजात संदिग्ध पाए गए हैं, इसकी रिपोर्ट एसटीएफ ने बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी है।

अब बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी जांच सौंप दी है। जल्द ही उन शिक्षकों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने की तैयारी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद नाथ ने बताया कि सात शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाए गए हैं, विभाग की तरफ से जांच चल रही है। जल्द ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।