• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


44 साल पहले के सामूहिक हत्याकांड में अब शुरू हुई सुनवाई, मुकदमे से जुड़े 13 आरोपितों की हो चुकी है मौत

Updated : Sat, 07 Jan 2023 05:16 PM

देवराहट में पिता पुत्र समेत चार की हत्या के मामले में कानूनी पचड़ा ऐसा पड़ा कि सुनवाई अब शुरू हो सकी है। इस मुकदमे के 13 आरोपितों की मौत हो चुकी है। एक आरोपित अभी तक फरार है। मामले में अब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की कोर्ट में मामले के सात आरोपितों की पत्रावली पृथक कर सोमवार को बहस की तारीख नियत की गई है।

23 अप्रैल 1979 का है मामला

सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रदीप पांडेय प्रथम ने बताया कि क्षेत्र के सेल्हूपुर गांव में नवंबर 1978 में हुई किसान दिनेश की हत्या के आरोपित अयोध्या प्रसाद के जमानत पर रिहा होने के बाद बदला लेने के इरादे से 23 अप्रैल 1979 को अयोध्या प्रसाद के भाई सरजू, भतीजे शिव प्रसाद व छोटे व चार वर्ष के पौत्र भीम सिंह की हत्या कर दी गई थी।

कोतवाली में 21 लोगों के खिलाफ हुआ था मुकदमा दर्ज

मामले में अयोध्या प्रसाद ने उस समय भोगनीपुर कोतवाली में 21 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में अभियोजन की ओर से कोर्ट में कराई गई लोगों की गवाही के बाद शुरू हुए कानूनी दांव पेंच में यह मामला 1982 में हाईकोर्ट के स्थगनादेश से लंबित हो गया था। स्टे खारिज होने के बाद इस मामले की सुनवाई अब अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ अमरजीत की कोर्ट में शुरू हुई है।