• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


10 रुपये प्रति लीटर के मुनाफे पर पेट्रोल बेच रहीं तेल कंपनियां

Updated : Fri, 06 Jan 2023 04:28 PM

तेल कंपनियां 10 रुपये प्रति लीटर के मुनाफे पर पेट्रोल बेच रही हैं, लेकिन इसके बावजूद तेल की खुदरा कीमतों में कमी नहीं की जा रही है। इसके पीछे की एक बड़ी वजह यह है कि कंपनियां ना केवल पिछले घाटे की भरपाई कर रही हैं बल्कि डीजल की बिक्री में उन्हें अभी 6.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है। इंडियन आयल कारपोरेशन (आइओसी), भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन (एचपीसीएल) ने पिछले 15 महीनों से लागत के अनुरूप पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा नहीं किया है।

कंपनियों को पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर का लाभ होने का अनुमान

आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 जून, 2022 को समाप्त सप्ताह में तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 17.4 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 27.7 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा था। हालांकि कंपनियों को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर का लाभ होने का अनुमान है जबकि डीजल पर उन्हें अभी भी 6.5 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है।