• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


श्रीलंका के खिलाफ अर्शदीप सिंह ने किया निराश, अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड

Updated : Thu, 05 Jan 2023 04:40 PM

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जा रहा है। मैच में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कई नो-बॉल फेंकी, जिसके बाद हर कोई उनकी आलोचना कर रहा है।

दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बेहद ही फ्लॉप प्रदर्शन किया। उनके लिए ये मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, श्रीलंकाई पारी के दूसरे ओवर फेंकने के साथ ही अर्शदीप सिंह ने उस ओवर में लगातार तीन नो-बॉल फेंक दिए। इस ओवर में कुल 21 रन बने। इसके बाद अपने अगले ओवर में भी अर्शदीप ने दो नो-बॉल और फेंकी। इसके साथ ही मैच में उन्होंने कुल 5 नो-बॉल फेंकी, जिसके बाद हर कोई उनकी तेजी से आलोचना कर रहा है।

बता दें कि टी-20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। अर्शदीप सिंह ने अपने टी-20 करियर में कुल 74.1 ओवर डाले है, जिसमें से उन्होंने कुल 12 बॉल नो-बॉल फेंकी है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने अपने टी-20 में 213.5 ओवर डाले है, जिसमें उन्होंने कुल 8 बार नो- बॉल फेंकी है। वहीं युजवेंद्र चहल ने 267 ओवर डाले, जिसमें 5 नो-बॉल फेंकी।

Umran Malik और Shivam Mavi ने भी फेंकी नो-बॉल

बता दें अर्शदीप सिंह के अलावा उमरान मलिक और शिवम मावी ने भी 1-1 नो-बॉल फेंकी। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में कुल 7 नो-बॉल फेंकी, जिससे श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ।