बांदा में दोहराया दिल्ली जैसा हादसा- स्कूटी सवार महिला को 3 किमी तक घसीट ले गया ट्राला
Updated : Wed, 04 Jan 2023 12:33 AM

दिल्ली में कार सवार नशेबाज पांच युवक स्कूटी सवार युवती को घसीटते हुए करीब 13 किमी ले गए थे, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। वैसी ही घटना बुधवार शाम यूपी के बांदा जिले में हुई। तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्राला स्कूटी सवार महिला को करीब साढ़े तीन किमी घसीटता चला गया। ट्राले में आग लगने के बाद चालक और खलासी नहीं रुके और लोगों को पीछा करते देख स्पीड बढ़ा दी और करीब साढ़े तीन किमी बाद लपटें तेज होने पर ट्राला रोक भाग निकले।
घटना कृषि विश्वविद्यालय गेट के पास हुई और लपटें मवई बाइपास चौराहे से उठनी शुरू हुई थीं। कई थानों की फोर्स और दो दमकल गाड़ियां पहुंचीं, जिसके बाद करीब सवा घंटे बाद आग बुझाई जा सकी। लेकिन तब तक महिला जिंदा जल चुकी थी। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि ट्राला के स्कूटी घसीटने से आग लगी और महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बांदा कृषि विश्वविद्यालय में 35 वर्षीय पुष्पा पत्नी स्व. रंजीत सिंह कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थीं। वह बुधवार शाम स्कूटी से सब्जी लेने व पेट्रोल भरवाने के लिए निकली थीं। वह मृतक आश्रित कोटे में पति की जगह नौकरी पाई थीं।
लखनऊ के गोमती नगर निवासी पुष्पा देवी छुट्टी के बाद स्कूटी से बाहर निकलीं। तभी गेट के सामने बाईपास पर कबरई की तरफ से गिट्टी लाद आ रहे तेज रफ्तार ट्राला की चपेट में आ गईं। लोगों ने शोर मचाया और पीछा किया तो चालक रोकने की जगह तेजी से भगाने लगा।