वाणिज्य मंत्रालय ने की सोने पर आयात शुल्क घटाने की मांग
Updated : Fri, 30 Dec 2022 04:36 PM

वाणिज्य मंत्रालय ने रत्न और आभूषण क्षेत्र के निर्यात और घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए बजट में सोने पर आयात शुल्क में कमी की मांग की है। बता दें कि चालू खाते के घाटे (सीएडी) और सोने के बढ़ते आयात पर लगाम लगाने के लिए इस साल जुलाई में केंद्र ने इस कीमती धातु पर आयात शुल्क 10.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया था। वहीं, सोने पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 12.5 प्रतिशत है। इस पर 2.5 प्रतिशत एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सेस (एआइडीसी) लगने के बाद प्रभावी सीमा शुल्क 15 प्रतिशत हो जाता है।
दरअसल, रत्न और आभूषण उद्योग ने शुल्क में कटौती के लिए वाणिज्य मंत्रालय से सिफारिश की थी, जिसके बाद वित्त मंत्रालय से इसके लिए आग्रह किया गया है। इतना ही नहीं वाणिज्य मंत्रालय ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कुछ अन्य उत्पादों पर भी आयात शुल्क को कम करने को कहा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के दौरान रत्न और आभूषण निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 26.45 अरब डालर हो गया। इस दौरान सोने का आयात 18.13 प्रतिशत घटकर 27.21 अरब डालर रह गया। भारत सोने का सबसे बड़ा आयातक है और मात्रा के लिहाज से बात करें तो सालाना 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है।