गुरु गोविंद सिंह जयंती पर कल बंद रहेंगे स्कूल, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिए निर्देश
Updated : Wed, 28 Dec 2022 01:02 PM

गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में जिले के शैक्षिक संस्थानों में अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक( डीआइओएस) ने छुट्टी का आदेश जारी किया है। डीआइओएस डाक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के माध्यमिक राजकीय, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा परिषदीय स्कूलों के बंद होने का भी ऐलान कर दिया गया है।
जिले में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर लोगों में उत्साह देखने के मिलता है। इस उपलक्ष्य को लेकर देश में कई जगहों पर अवकाश रहता है। कई जिलों में कॉलेज और स्कूलों में छुट्टी मनाई जाती है।