कोरोना के नये वैरिएंट को लेकर प्रशासन अलर्ट
Updated : Mon, 26 Dec 2022 04:19 PM

कोविड-19 के नये वैरिएंट के मद्देनजर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने तथा रिपोर्ट पाजिटिव होने पर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। सीएमओ, सीएमएस, जिला एवं महिला अस्पताल तथा ओपेक अस्पताल कैली को लिखे पत्र में उन्होंने निर्देश दिया है कि पूर्व में कोविड के समय निर्धारित प्रोटोकाल का सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, मरीज, तीमारदार अनुपालन सुनिश्चित करें। कोविड के लिए अलग से वार्ड आरक्षित करें तथा मास्क का नियमित प्रयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है बल्कि पूरी सतर्कता एवं सजगता से कार्य करें। ईआइसीयू कार्यक्रम को पुनः संचालित किया जाए, पूर्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के लोग जो टेली मोड में प्रशिक्षण करते थे, उसे भी प्रारंभ किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि हेल्थ वर्कर की कमियों को पूरा कर लिया जाए, जिन हेल्थ वर्कर को वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज नहीं लगी है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाए।