गर्भावस्था के दौरान महिला करे इन मंत्रों का जाप, आने वाली संतान होगी गुणवान, धनवान और भाग्यवान
Updated : Sun, 25 Dec 2022 05:05 PM

हर शादीशुदा महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी एक संतान हो और वह संतान सुंदर, संस्कारवान, स्वस्थ और भाग्यशाली हो, साथ ही जब वह गर्भवती होती है तब उसके मन में अपने बच्चे को संसार की हर खुशी देने की इच्छा होती है और चाहती है कि उसके बच्चे को दुनिया की हर खुशी मिले व उसे जीवन भर तरक्की मिले, लेकिन ऐसी उत्तम संतान पाने के लिए धार्मिक शास्त्रों में कई विशेष उपाय बताए हैं।
जब भी कोई महिला गर्भवती होती है तो वह जैसा व्यवहार करती है उसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे परपड़ताहै।
Mantra Chant In Pregnancy: हर शादीशुदा महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी एक संतान हो और वह संतान सुंदर, संस्कारवान, स्वस्थ और भाग्यशाली हो, साथ ही जब वह गर्भवती होती है तब उसके मन में अपने बच्चे को संसार की हर खुशी देने की इच्छा होती है और चाहती है कि उसके बच्चे को दुनिया की हर खुशी मिले व उसे जीवन भर तरक्की मिले, लेकिन ऐसी उत्तम संतान पाने के लिए धार्मिक शास्त्रों में कई विशेष उपाय बताए हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार गर्भवती महिला अगर अपनी गर्भावस्था के दौरान इन मंत्रों का जाप करती है तो उसकी होने वाली संतान पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जो कि उसके जीवन के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है। इन मंत्रों के उच्चारण से संतान गुणवान, धनवान और भाग्यवान होती है।
Pause
Unmute
Loaded: 13.79%
Remaining Time -1:01
ज्योतिषाचार्य पंडित रमाकांत मिश्रा के अनुसार, यूं तो बच्चे का बुद्धिमान और संस्कारी होना परवरिश पर भी निर्भर करता है, लेकिन धर्म शास्त्रों में ऐसे कई विशेष मंत्र भी बताए गए हैं जिनका जाप करने से महिला के गर्भ में ही बच्चे को भाग्यवान व तेजस्वी बनाने में मदद मिलती है। कहा जाता है कि जब भी कोई महिला गर्भवती होती है तो वह जैसा व्यवहार करती है उसका असर गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ता है। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो मंत्र और कब करना चाहिए इनका जाप-