• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अखिलेश बोले- जानबूझकर निकाय चुनाव आगे ले जाना चाह रही भाजपा, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

Updated : Sun, 25 Dec 2022 04:59 PM

निकाय चुनाव को सरकार जानबूझकर आगे ले जाना चाह रही है। 27 दिसंबर को हाई कोर्ट में मामले में फैसला आना है। मुझे विश्वास है कि न्यायपालिका से न्याय मिलेगा। ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं। निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कहती है कि आरक्षण में भेदभाव नहीं किया गया है। मगर, भाजपा और उनके अधिकारियों ने कुछ मंत्रियों को खुश करने के लिए आरक्षण किया।

उन्होंने कहा कि जो चुनाव नहीं चाहते वह खुद ही चुनाव से भाग रहे हैं। भाजपा ने नगर निगमों व नगर पालिकाओं में भी कोई काम नहीं किया। डेंगू जब फैला वहीं फैला जहां भाजपा के मेयर थे या फिर उनके नगर पालिका अध्यक्ष थे, वहीं पर लोग मरे। मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की मुलाकात के सवाल पर कहा कि उन्हें चिंता है कि कहीं वह यूपी न हार जाएं। बोले, इटावा में जितना काम समाजवादियों व नेताजी ने किया उतना भाजपा नहीं कर पाई।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि कोरोना वायरस कुछ भी नहीं है। केंद्र सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकना चाहती है, यात्रा को दिल्ली में नहीं घुसने देना चाहती है इसलिए सरकार ने कोरोना का शोर मचा दिया है।

वह शनिवार को इटावा क्लब में एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के लिए मंत्रियों को विदेश भेजे जाने के सवाल पर प्रो. रामगोपाल यादव ने कहा कि उनके मंत्री अपने गांव में एक दुकान नहीं लगवा सकते, विदेश से निवेश क्या लेकर आएंगे। निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि मामला हाई कोर्ट में चल रहा है, इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हाई कोर्ट जैसा आदेश देगा वैसा सभी को मानना पड़ेगा।