रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम दो युवकों से 10.90 लाख ठगे
Updated : Sat, 24 Dec 2022 04:48 PM

रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर दो युवकों से चार ठगों ने 10.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवकों ने एसएसपी से शिकायत की। जिस पर शहर कोतवाली में एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव आसफपुर निवासी शिवम के मित्र गांव चंगासी निवासी नरेश पाल सिंह की मुलाकात जिला मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव सौहरा निवासी राजू उर्फ फिरोज से करीब दो साल पहले हुई थी। वह तांत्रिक का काम करता है और बड़े नेताओं में उसका उठना बैठना है। आरोप है कि उसने नौकरी लगवाने का झांसा देकर उन दोनों 2 अक्टूबर 2022 को को फोन किया। कहा कि वह बदायूं आ रहा गांधी ग्राउंड चौराहे स्थित होटल ओसिस पर आकर मिलो। इसके बाद वह जब होटल पहुंचे तो राजू के साथ वहां तीन अज्ञात लोग थे।
उन्होंने दोनों से शिक्षा आदि की जानकारी ली। इसके बाद शिवम ने एग्रीकल्चर से बीए, आईटीआई में और नरेश ने खुद के बीकॉम पास बताया। राजू ने उनसे कहा कि वह दोनों युवकों की रेलवे में सरकारी नौकरी लगवा देगा। रेल मंत्रालय में उन लोगों के अच्छे संबंध हैं। दोनों से छह-छह लाख रुपये की मांग की।
दोनों ने रुपये की व्यवस्था करने का समय माांगा। इसके बाद 11 अक्टूबर को शिवम ने साढ़े 5 लाख और नरेश ने 5.40 लाख रुपये और 10वीं, 12वीं, बीए की मूल व छायाप्रति राजू को दे दी। राजू ने कहा कि 15 अक्टूबर को रेलवे के बरेली स्थित कार्यालय पर मिलना। दोनों युवक वहां गए लेकिन राजू नहीं मिला। कई बार फोन करने के बाद उस ने काल नहीं उठाई, वह लौट आए और बाद में फिर काल किया तो उसका नंबर बंद था। तब युवकों को अहसास हुआ कि राजू ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। थाने में सुनवाई न होने पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने राजू उर्फ फिरोज व तीन अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।