• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


IND vs BAN 2nd Test: क्लीन स्वीप करने से 100 रन दूर भारत, तीसरे दिन का खेल समाप्त

Updated : Sat, 24 Dec 2022 04:44 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीसरे दिन के दूसरे सत्र के बाद बांग्लादेश 70.2 ओवर में 231 रन पर ऑल आउट हो गया। बांग्लादेश ने भारत के समाने जीत के लिए 144 रन का लक्ष्य रखा है। भारत ने 23 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। भारत को क्लीन स्वीप करने के लिए अब 100 रन और चाहिए। 

भारत की दूसरी पारी, मेहदी ने बैकफुट पर धकेला

जीत के लिए 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही। केएल राहुल 2 रन बनाकर शाकिब का शिकार बने। इसके बाद मेहदी हसन ने भारत को दूसरा झटका दिया। गिल 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा को मेहदी हसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। मेहदी ने पुजारा को 6 रन के निजी स्कोर पर स्टम्पिंग आउट करवा दिया। विराट कोहली ने एक बार फिर निराश किया। वह 1 रन बनाकर मेहदी का तीसरा शिकार बने। अक्षर पटेल 26 रन और उनादकट 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

बांग्लादेश की दूसरी पारी, शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई टीम

तीसरे दिन का खेल शुरु होते ही भारत के गेंदबाज बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। अश्विन ने शांतो के रुप में भारत को पहली सफलता दिलाई। शांतो ने 31 गेंद पर 5 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल हक भी कुछ खास नहीं कर सके। 5 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने पंत के हाथों कैच करवा दिया। कप्तान शाकिब-अल-हसन भी ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सके और 13 रन बनाकर उनदाकट का शिकार बने। जाकिर हसन और लिटन दास ने अर्धशतकीय पारी खेली। अक्षर पटेल ने तीन, अश्विन और सिराज को दो-दो विकेट मिले। वहीं, उनादकट और उमेश को एक-एक विकेट मिला।