भारत करना चाहेगा बांग्लादेश पर क्लीन स्वीप, WTC के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर इंडिया
Updated : Wed, 21 Dec 2022 04:17 PM

आत्मविश्वास से भरी भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से ढाका में दूसरे और अंतिम मैच में क्लीन स्वीप का लक्ष्य रखेगी। चटगांव में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर 188 रनों की जीत के बाद, जहां कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, भारत को दक्षिण अफ्रीका की आस्ट्रेलिया से मिली हार से भी मदद मिली है। भारत अब आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC) के प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
ढाका में भारत की एक और जीत चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान को और मजबूत करेगी। पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में नाबाद 90 और 102 रन बनाए। जबकि शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। ऋषभ पंत ने 46 रनों की तेज पारी खेली। श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने भी बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया।
चाइनामैन कुलदीप यादव ने 22 महीनों के बाद टेस्ट में वापसी करते हुए शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया। पहली पारी में पांच विकेट लिए और बल्ले से करियर की सर्वश्रेष्ठ 40 रन की पारी खेली। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में शानदार शुरूआत की और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में अहम विकेट लिए।