• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


भारत में बनेगा आइफोन 16, कंपनियों ने जमीन के लिए किया आवेदन

Updated : Wed, 21 Dec 2022 04:11 PM

एपल आइफोन 16 को भारत में बनाने की योजना बना रही है। इसी परिपेक्ष्य में तकनीकी दिग्गज और उससे संबद्ध् तीन कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण में भूमि के लिए आवेदन किया है। इन कंपनियों ने 2,800 करोड़ रुपये के निवेश के साथ लगभग 23 एकड़ भूमि पर इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले यमुना प्राधिकरण के अधिकारी जापान और कोरिया से निवेश जुटाने के लिए वहां गए थे। इस दौरान एपल के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई, जहां पर कंपनी ने भारत में 2,800 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।इंक बनाने वाली एपल की सहयोगी कंपनी सीको एडवांस लिमिटेड यीडा के सेक्टर-29 में पांच एकड़ में अपना प्रोडक्शन शुरू करने की इच्छा जाहिर की है।

गौतमबुद्ध नगर में बनेगा आईफोन

यह कंपनी 850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और हजारों लोगों को रोजगार देगी। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुण वीर सिंह ने कहा कि एपल और संबंधित कंपनियों को सेक्टर-29 में जमीन उपलब्ध कराई जाएगी, जो कई उपलब्ध सुविधाओं के साथ काफी विकसित है। उन्होंने कहा कि कंपनियों ने और उसकी सहयोगी कंपनियों ने 10 प्रतिशत राशि जमा कर दी है।