• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चा पर उनके एजेंट दी बड़ी जानकारी

Updated : Tue, 20 Dec 2022 03:39 PM

आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर के एजेंट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की बात से इनकार किया है। एजेंट जेम्स एर्स्किन ने कहा कि फिलहाल सन्यास लेने की कोई योजना नहीं है, लेकिन कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना के बाद क्रिकेटर अपने प्रदर्शन की समीक्षा करें।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी साइमन ओ’डोनेल ने हाल ही में कहा था कि वार्नर टेस्ट खिलाड़ी नहीं हैं। वह लगभग दो साल पहले तक हुआ करते थे। डेविड वार्नर को सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संभवतः सन्यास ले लेना चाहिए।

गौरतलब हो कि ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वॉर्नर 3 रन के निजी स्कोर पर डक करते समय आउट हो, हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। वॉर्नर ने आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2020 में बनाया था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले उन्होंने चार पारियों में 5, 48, 21 और 28 का स्कोर बनाया था।