कोरोना ने रोकी चीन की रफ्तार, विश्व बैंक ने घटाया ग्रोथ रेट का पूर्वानुमान
Updated : Tue, 20 Dec 2022 03:32 PM

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया के साथ-साथ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहे जाने वाले देश चीन को भी प्रभावित किया है। नतीजतन, विश्व बैंक ने मंगलवार को अपने रिपोर्ट में चीन के विकास के पूर्वानुमान को घटा दिया है।
विश्व बैंक ने कहा, "चीन में आर्थिक गतिविधि में महामारी के कारण अब भी उतार-चढ़ाव देखें जा रहे हैं। इसके प्रकोप और विकास में मंदी होने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था में असमान रिकवरी हुई है।
विश्व बैंक के द्वारा कहा गया कि जून में विकास के पूर्वानुमान लगभग 4.3 प्रतिशत थी जो कि अब घटाकर 2.7 प्रतिशत कर दिया गया है। इस तरह आने वाले साल के लिए अपने पूर्वानुमान को भी विश्व बैंक ने अपडेट कर दिया है और इसे 8.1 प्रतिशत से घटाकर 4.3 प्रतिशत कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्थव्यवस्था को फिर से पूरी तरह से चालू होने से इस साल वास्तविक जीडीपी विकास दर 2.7 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। वहीं, 2023 में यह 4.3 फीसदी तक पहुंच सकता है।
विश्व बैंक की रिपोर्ट में कही गई ये बात
विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "चीन का विकास COVID-19 के महत्वपूर्ण जोखिमों के अधीन है, जो महामारी के अनिश्चिताओं, नीतियां कैसे विकसित होती हैं और घरों और व्यवसायों की प्रतिक्रियाओं की वजह से हुआ है।