किसानों की आय दोगुनी करने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ एफपीओ के माध्यम से किया गया करार: कृषि मंत्री शाही
Updated : Mon, 19 Dec 2022 04:30 PM

केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं संचालित कर रही है। किसानों की आमदनी बढ़ने से गांवों में खुशहाली आएगी। सिंचाई के साधन बढ़ाने से लेकर उन्नतशील बीज उपलब्ध कराने पर सरकार ध्यान दे रही है। यह बात प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार की शाम जालौन में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग समारोह राजकीय मेडिकल कालेज आडिटोरियम में संबोधन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगातार किसानों के उत्थान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। जनपद के किसानों को हरी मटर के उचित दाम मिले इसके लिए आईटीसी कंपनी, मेसर्स शांति शीत गृह प्राइवेट लिमिटेड, राज फ्रोजन, सोनू ट्रेडर्स लखनऊ, भू क्रांति से एफपीओ का एमओयू हस्ताक्षर कराया गया।
बिचौलियों पर लगेगा अंकुश
उन्होंने कहा कि किसानों का बिचौलियों द्वारा जो शोषण किया जाता था, उस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगेगा। साथ ही कंपनियों द्वारा क्रय करने पर एफपीओ (कृषक उत्पादक संगठन) सदस्यों को 10 हजार का प्रति हेक्टेयर पर अतिरिक्त मुनाफा होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की मंशा है कि किसानों की आय में कैसे वृद्धि की जाए। इसके लिए एफपीओ के माध्यम से बड़ी-बड़ी कंपनियों से करार किया गया ताकि किसानों की दोगुनी आय की जा सके।