• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


फीफा वर्ल्ड कप जीतने के बाद मेसी के कोच ने कहा- अगर वो चाहें तो फिलहाल टीम के लिए खेलें

Updated : Mon, 19 Dec 2022 04:25 PM

अर्जेंटीना को 36 साल बाद विश्व विजेता बनाने वाले लियोन मेसी अभी अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते रहेंगे। उनका अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। इस स्टार स्ट्राइकर ने कहा, विश्व कप जीतने का सपना पूरा होने के बाद वह फिलहाल राष्ट्रीय टीम से खेलना जारी रखेंगे। विश्व कप शुरू होने से पहले मेसी ने कहा था कि यह उनका अंतिम विश्व कप है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि टूर्नामेंट के बाद वह अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास ले सकते हैं। 35 वर्षीय मेसी ने फाइनल मुकाबले के बाद कहा, कि उनका अभी खेलने का इरादा है।

मेसी ने कहा, निश्चित तौर पर मैं इसके साथ अपने करियर को संपूर्ण बनाना चाहता था। मैं अब इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकता। इस तरह से अपने करियर का समापन करना शानदार होगा। इसके बाद अब और क्या बचा है। मेरे पास कोपा अमेरिका और विश्वकप का खिताब है। लेकिन मुझे फुटबाल पसंद है और मैं राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनकर खुशी महसूस करता हूं। मैं विश्व चैंपियन के नाते राष्ट्रीय टीम की तरफ से अभी कुछ और मैच खेलना चाहूंगा।

मेसी ने सात बार सर्वश्रेष्ठ फुटबालर के लिए फीफा बैलन डिओर पुरस्कार जीता है। उन्होंने अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना की तरफ से चार बार चैंपियंस लीग भी जीती है। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने कहा कि यदि मेसी चाहते हैं तो वह टीम के साथ बने रह सकते हैं।