भारत के लिए ये है Google का प्लान
Updated : Mon, 19 Dec 2022 04:16 PM

Google देश में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 75 मिलियन डॉलर खर्च करेगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि भारत जल्द ही एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था के रूप के रूप में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि भारत एक बड़ी निर्यात अर्थव्यवस्था होगा और इसे नागरिकों की सुरक्षा और कंपनियों के नवाचार के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है।
पिचाई ने गूगल फॉर इंडिया 2022 (Google for India) इवेंट में ये बातें कहीं। उन्होंने दूरसंचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि बैठक के दौरान क्या चर्चा हुई। पिचाई ने अपनी भारत यात्रा की शुरुआत से पहले एक ब्लॉग में कहा कि वह पीएम मोदी के साथ चर्चा करेंगे कि कैसे Google छोटे व्यवसायों और स्टार्ट-अप का समर्थन कर रहा है, साइबर सुरक्षा में निवेश कर रहा है, शिक्षा प्रदान कर रहा है और कौशल प्रशिक्षण, कृषि और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस को लागू कर रहा है।