एक्सप्रेसवे पर रेस लगाने वाले बाइकर्स पर कार्रवाई, 6 की बाइक सीज; 100 को DND से वापस लौटाया
Updated : Sun, 18 Dec 2022 05:06 PM

सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने रविवार को नोएडा ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड बाइक से रेसिंग व स्टंटबाजी करने वालों के कार्रवाई की है। पुलिस को गच्चा देकर दिल्ली से शहर में घुसे छह बाइकर्स की बाइक को सीज किया गया है। कई बाइकर्स को डीएनडी और चिल्ला बार्डर से वापस किया गया है।
प्रत्येक रविवार बड़ी संख्या में दिल्ली-एनसीआर के बाइकर्स नोएडा एक्सप्रेस-वे से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे पहुंचते हैं। एक्सप्रेस-वे पर रेसिंग करते हैं। जिसकी वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं। दूसरे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रविवार सुबह पांच नोएडा ट्रैफिक पुलिस डीएनडी पर चौकस हो गई।
दिल्ली से रेसिंग और स्पीड बाइक लेकर आ रहे बाइकर्स को रोका गया और 100 से अधिक बाईकर्स को वापस भेजा गया। महामाया के पास छह बाइक सीज की गई है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने दो दिन पहले नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था। आदेश दिया था कि स्ट्रीट क्राइम और फास्ट मूविंग क्राइम पर कंट्रोल किया जाए। इसी आदेश पर अमल करते हुए रविवार को पुलिस ने यह कार्रवाई की है।