केरल में चढ़ा फीफा फाइनल का फीवर, 4,000 दर्शक की क्षमता वाले स्टेडियम में होगा मैच का प्रसारण
Updated : Sun, 18 Dec 2022 05:00 PM

जहां पूरा केरल कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप का प्रशंसक बना हुआ है। वहीं मलप्पुरम जिला और राज्य के अन्य उत्तरी हिस्सों में फुटबॉल का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। मलप्पुरम और केरल के अन्य उत्तरी जिलों जैसे कोझिकोड, कन्नूर, कासरगोड और वायनाड में कई फुटबॉल प्रशंसक क्लब हैं जो अर्जेंटीना और फ्रांस का समर्थन कर रहे हैं।
लियोनेल मेसी और काइलियन एम्बाप्पे उत्तरी केरल के दूर-दराज इलाकों में काफी प्रसिद्ध हैं। फुटबॉल प्रशंसक अपनी-अपनी टीमों की जीत के जश्न के लिए तैयार हैं। यहां मुख्य रूप से ब्राजील और पुर्तगाल के प्रशंसकों ने इस बार फाइनल खेल रहे फ्रांस पर अपना दांव लगाया है।
अलाविकुट्टी (47 साल) ब्राजील के प्रशंसक हैं। वह मलप्पुरम के कोंडोट्टी में रहते हैं। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ब्राजील उनकी पसंदीदा टीम है। हमारी टीम के लिए क्रोएशिया से हारना काफी दर्दनाक था। हालांकि, हम नहीं चाहते कि मेसी खिताब जीतें। हम अपना समर्थन एमबाप्पे और फ्रांस को दे रहे हैं। फ्रांस, अर्जेंटीना को 2-1 से हराएगा।”