देश के बड़े बैंक दे रहे हैं एफडी पर तगड़ा रिटर्न
Updated : Fri, 16 Dec 2022 11:37 AM

बैंक सावधि जमा (FD) अभी भी एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। माना जाता है कि इसमें निवेश का ट्रेंड केवल बुजुर्ग या नौकरी से रिटायर लोगों में है, लेकिन हाल के दिनों में यह धारणा बदल गई है। लोग नियमित आय चाहते हैं और अपना पैसा अधिक सुरक्षित जगह लगाना चाहते हैं। उनके लिए यह निवेश का सबसे बेहतर विकल्प है। कई बैंकों ने इस प्रवृत्ति को भुनाने के लिए अपनी एफडी दरों में संशोधन किया है। SBI, HDFC और ICICI जैसे बड़े बैंकों ने हाल में फिक्स्ड डिपॉजिट की दरें बढ़ाई हैं।
एफडी में अधिक निवेश अच्छी बात है, लेकिन आपको कितना पैसा लगाना है, यह तय करने से पहले आपको अपने एसेट एलोकेशन और लक्ष्यों का मूल्यांकन करना चाहिए। 7 दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख रेपो दर को 35 आधार अंकों से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया, जो मई के बाद से पांचवी सीधी बढ़ोतरी है। आरबीआई ने इस साल मई से बेंचमार्क दर में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर को 6 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर को 6.50 प्रतिशत पर समायोजित किया गया है।