यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, 20 दिसंबर तक लगाई रोक
Updated : Wed, 14 Dec 2022 05:03 PM

यूपी नगर निकाय चुनाव पर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ा फैसला सुनाया है। बता दें कि निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण प्रक्रिया को नहीं अपनाने के मामले में हाईकोर्ट ने नगर निकाय चुनाव को लेकर जारी होने वाली अधिसूचना पर 20 दिसंबर तक रोक लगा दी है। बता दें कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
सरकार को जवाब दाखिल करना होगा
अब इस मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को 20 दिसंबर तक निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सरकार का पक्ष दाखिल करने का समय दिया है। बता दें कि इस मामले में यूपी सरकार पर नगर निकाय चुनाव में आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं करने का आरोप लगाया गया है। जिसकी सुनवाई चल रही है। अब कोर्ट में 20 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई होगी।