पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 278 रन, अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद
Updated : Wed, 14 Dec 2022 04:59 PM

भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर 82 रन बनाकर नाबाद हैं। एक वक्त भारतीय टीम 112 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। लेकिन श्रेयस अय्यर और लंबे वक्त बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने 5वें विकेट के लिए 149 रन जोड़कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी।
भारत की पारी, पुजारा और अय्यर का अर्धशतक
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और चेतेश्वर पुजारा ने 5वें विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी करा दी। दोनों ने अर्धशतक जड़ा, पुजारा 90 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हुए, जबकि दिन के आखिरी गेंद पर 14 रन बनाकर अक्षर पटेल एलबीडब्ल्यू आउट हुए।