सेक्सटॉर्शन मामले में करीब तीन लाख की ठगी, आरोपित ने खुद को बताया CBI साइबर सेल का कर्मचारी
Updated : Mon, 12 Dec 2022 05:00 PM

सेक्सटार्शन के जाल में फंसाकर सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यक्ति के साथ तीन लाख 28 हजार 699 रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। जालसाजों को रकम देने के लिए पीड़ित को अपने दोस्त से 70 हजार रुपये उधार भी लेने पड़े। पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-50 स्थित एक अपार्टमेंट निवासी व्यक्ति ने बताया कि बीते चार दिसंबर को उनके मोबाइल पर रात सवा एक बजे अनजान नंबर से वीडियो काल आया। काल उठाते ही दूसरी तरफ काल पर मौजूद युवती ने अपने कपड़े उतारने प्रारंभ कर दिए। एक मिनट से कम अवधि की वीडियो काल जबतक पीड़ित ने काटी तबतक ट्रैप में फंसाने के तहत जालसाजों ने उसे रिकार्ड कर लिया। इसके बाद वीडियो में दिख रही युवती ने वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देते हुए पीड़ित से पैसे की मांग की। पीड़ित ने संबंधित नंबर को ब्लाक किया और वीडियो को डिलीट कर दिया।