जीत मिलने पर अखिलेश ने बांधे शिवपाल की तारीफों के पुल
Updated : Sun, 11 Dec 2022 05:14 PM

मैनपुरी उप चुनाव में मिली जीत के बाद चाचा-भतीजा शिवपाल यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच की दूरियां खत्म हो चली हैं। इन दिनों अखिलेश यादव चाचा शिवपाल के मुरीद बने हुए हैं। रविवार को किशनी कस्बे के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अखिलेश यादव चाचा शिवपाल की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा पर भी निशाना साधा।
कार्यक्रम के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान करहल में हुई जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चाचा को पेंडुलम तक कहा, लेकिन पेंडुलम वाले चाचा ने पूरी भाजपा सहित मुख्यमंत्री को झूला झुला दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार को बढ़ती महंगाई को लेकर कोई फिक्र नहीं है।
नव निर्वाचित सांसद ने कहा- संघर्ष किया जाएगा
वहीं नव निर्वाचित सांसद डिंपल यादव ने कहा कि किशनी की जनता ने हृदय से नेताजी को श्रद्धांजलि देकर उन्हें बड़े अंतर से जीत दिलाई है, इसलिए मैनपुरी की जनता के लिए हर संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मीरा यादव ने सांसद को बुके भेंट कर सम्मानित किया।