इत्र कारोबारी पीयूष जैन की बढ़ी मुश्किलें, तीन फर्मों से 496 करोड़ की जीएसटी चोरी
Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:14 PM

इत्र कारोबारी पीयूष जैन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। डीजीजीआइ (महानिदेशक जीएसटी इंटेलीजेंस) अहमदाबाद ने उसके आनंदपुरी स्थित आवास से 196 करोड़ रुपये बरामद किए था। इसके साथ ही कन्नौज स्थित फर्म में भी खरीद फरोख्त का रजिस्टर जब्त किया था जिसमें माल का उत्पादन और बिक्री समेत कई जानकारियां थीं। डीजीजीआइ ने बरामद नकद रुपये, रजिस्टर के हिसाब-किताब और पीयूष जैन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर इन तीनों फर्मों पर अलग-अलग कुल 496 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी पाए जाने पर टैक्स लगाया है। पीयूष की ओर से इस पर जवाब देते हुए टैक्स गणना का डिटेल डीजीजीआइ से मांगा गया है।
डीजीजीआइ ने इत्र कारोबारी के कन्नौज स्थित फर्म ओडोकैम इंडस्ट्री, फ्लोरा नेचुरल और ओडोसिंथ आइएनसी पर छापा मारा था। पीयूष व्यापार संबंधी खरीद फरोख्त का पूरा डिटेल रजिस्टर पर दर्ज करता था। न तो किसी तरह का कोई पक्का पर्चा बनाता था और न ही उसके पास से पक्के पर्चे बरामद हुए है।
पीयूष ने स्वयं भी माना था कि उसने 54 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है जिसे 196 करोड़ रुपये से काटकर शेष धनराशि दे दी जाए। हालांकि डीजीआइ ने वह पैसा जमा कराकर स्वयं जीएसटी चोरी, उस पर लगने वाले ब्याज और टैक्स की गणना की जिसकी नोटिस पीयूष काे दी गई है।