मैच के दौरान अमेरिकी पत्रकार की मौत, रेनबो शर्ट पहनने के लिए लिया गया था हिरासत में
Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:11 PM

फीफा विश्व कप 2022 एक बार फिर विवादों में घिर गया है। कतर में अमेरिकी पत्रकार ग्रांट वाहल की मौत हो गई है। फीफा विश्व कप को कवर करने के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके भाई ने पत्रकार की मौत की जानकारी दी है। 48 वर्षीय ग्रांट 9 दिसंबर को लुसैल आइकोनिक स्टेडियम में अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच क्वार्टर फाइनल मैच कवर कर रहे थे और उसी दौरान वे नीचे गिर पड़े। ग्रांट के भाई एरिक ने कतर सरकार पर भाई की मौत का आरोप लगाया है। बता दें कि ग्रांट वहीं पत्रकार है जिन्होंने LGBTQ समुदाय के समर्थन में एक रेनबो शर्ट पहनी थी। उन्हें कतर में हिरासत में लिया गया था।