• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 T20I मैच का शेड्यूल, 9 दिसंबर से शुरू होगा मुकाबला

Updated : Thu, 08 Dec 2022 01:30 PM

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 9 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की T20I सीरीज का आगाज करेगी। एशिया कप में जीत दर्ज करने के बाद यह टीम के लिए पहला मौका होगा जब वह क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक गोल्ड जीतने के बाद टी20 खेलने के लिए पहली बार किसी देश के दौरे पर है।

दोनों टीम नए कोच के नेतृत्व में उतरेगी

दोनों टीम पहली बार नए कोच के साथ इस सीरीज में उतरेगी। एक तरफ जहां टीम इंडिया में बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी ऋषिकेश कानिटकर को दी गई है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी अब तक बतौर अंतरिम कोच की जिम्मेदारी संभाल रही शेली निट्स्के अब टीम की फुल टाईम कोच बन गई हैं।