सपा ने की रामपुर उपचुनाव निरस्त करने की मांग, चुनाव आयोग को भेजा पत्र
Updated : Wed, 07 Dec 2022 05:22 PM

उपचुनाव की मतगणना से एक दिन पहले बुधवार को समाजवादी पार्टी ने रामपुर उपचुनाव निरस्त कर फिर से मतदान कराने की मांग की है। सपा के प्रमुख राष्ट्र्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव में हुई धांधली का हवाला दिया है। उन्होंने पुलिस ज्यादती की तस्वीरें भी चुनाव आयोग भेजी हैं। वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश ने तीन दिन का सदन दो दिन में स्थगित करने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा। कहा कि भाजपा चाहती ही नहीं है कि उसकी खामियां और भ्रष्टाचार पर बात हो।
विधानसभा में समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक डा. मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा के उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है। रामपुर में जो हुआ वह तो अन्याय की पराकाष्ठा है। पुलिस ने लोगों को मताधिकार से न केवल वंचित किया बल्कि जाति-धर्म देखकर मारा पीटा। इससे बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं और बड़ी तादाद में बहुत से लोगों को मतदान केंद्रों से डरा धमकाकर वापस भेज दिया गया। इस कारण रामपुर में मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा।